गुरुवार, 6 अगस्त 2015

समाज में सज्जनों की सक्रियता अति आवश्यक है

एक आतंकवादी को बचाने के लिए कुछ देशद्रोही एक हो जाते हैं ,
पर बात जब देशभक्ती की आती है तब लोग यह कहकर किनारा कर लेते हैं कि हमें राजनीति से क्या लेना !

अरे महाशयों !
यदि आप सच्चे लोग राजनीति की बात नहीं करेंगे, प्रेरणाएँ नहीं देँगे तो क्या आने वाली पीढ़ियों को गलत क्या है सही क्या है समझ आ सकती है ?
बिलकुल नहीं !

यदि आप एक अच्छा समाज, एक अच्छा सा राज/देश चाहते हैं तो आपको अपनी आवाजें बुलन्द करनी पड़ेंगी !

आपका शुभचिंतक - अंगिरा प्रसाद मौर्य

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिये www.facebook.com/angiraprasad पर विजिट करें !

ट्विटर पर हमसे जुड़ने के लिए www.twitter.com/angiraprasad पर क्लिक करें !

वन्दे-मातरम् !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें