सोमवार, 4 जुलाई 2016

कौन है युवा

युवा उसे नहीं कहते जो किसी प्रचारित विचारधारा के पीछे भागने पर विवश रहे !

युवा उसे कहते हैं जिसके पास अपने विचार हों समाज के प्रति !

युवा उसे कहते हैं जो क्रांतिकारी विचारधारा रखता हो अपने देश के प्रति !

युवा उसे कहते हैं जो अनैतिकता के विरुद्ध दृढ़ता से खड़े होने का साहस रखे !

लोगों की समझ और युवाओं की हानि

हमारे देश में फिल्म और फिल्मवालों को इतना सम्मान दिया जाता है कि न जाने कितने युवाओं के मन में हीरो-हीरोइन बनने के सपने बैठ जाते हैं।

परिणाम यह होता है कि लड़कों को कोई रोल मिला तो मिला नहीं तो जीवन भर फिल्मसिटी का चक्कर काटते रह जाते हैं।
और न जाने कितनी लड़कियों को दिलासा देकर उनका शोषण किया जाता है।

पता नहीं हमारे देशवासियों को कब समझ आएगा ये सब !