बुधवार, 1 जनवरी 2020

भारत सरकार को सुझाव

@narendramodi @PMOIndia @HMOIndia @AmitShah @nsitharaman @GST_Council 
सेवा में,
भारत सरकार,
महोदय/महोदया,
आज देश की #GDP कम हो गयी है। लोग काम करने अथवा करवाने से डर रहे हैं। आप GST Rate कम क्यूँ नहीं कर रहे हैं ?
मिनिमम मार्जिन और मैक्सिमम कलेक्शन के ऊपर क्यों नहीं चलते ?

कोई अपना घर बनाने के लिए यदि 10000₹ का सामान खरीदेगा तो उसे 1800₹ GST देना पड़ रहा है!
ऐसे में जब बिक्री नहीं हो पा रही है तो प्रोडक्शन भी कम हो रहा है और जब प्रोडक्शन कम हो रहा है तो रोजगार भी छिन रहे हैं।
ऐसे में सरकार से लोगों की नाराजगी स्वाभाविक है।

आज जब हम लोगों से सरकार की उपलब्धियों के बारे में बात करते हैं तो हमें रोजगार के मुद्दे पर मुँह बंद करना पड़ता है।
लोगों में बहुत नाराजगी है। यदि कुछ किया नहीं गया तो परिणाम देश को ही भुगतना होगा !
पार्टियां और सरकारें तो आएंगी-जाएंगी किन्तु समय लौट कर नहीं आएगा !
जय हिन्द।
इति!