सोमवार, 6 फ़रवरी 2017

निःशुल्क सेवाएँ और विश्वगुरु भारत

आवश्यक सूचना !
जो आपसे और आपके #विश्वगुरु होने वाले देश से जुड़ा हुआ है।

सरकार ने  #भारत को #डिजिटल बनाने के लिए निःशुल्क इन्टरनेट केन्द्र  खोलने के प्लान किए !

यह बात #रिलायन्स को पता चली तो कम्पनी डूबने के डर से उसने ही फ्री #इन्टरनेट लॉन्च कर दिया।

पीछे पीछे सभी कम्पनियों में होड़ लग गयी और जनता को इसका लाभ मिला।

अब सुन रहा हूँ कि रिलायन्स #जियो शुल्क लगाने की फ़िराक में है !

कोई बात नहीं! आप अब शुल्क लगाइये और सरकार #निःशुल्क wi-fi लगा रही है।

भारत की #आर्थिक #राजधानी #मुम्बई में सर्वे के मुताबिक इन्टरनेट पैक रिचार्ज में 50% गिरावट आई है।

क्योंकि अब हर रेलवे स्टेशन पर निःशुल्क wi-fi उपलब्ध है और अलग से भी #आपले_सरकार_मुम्बई का wi-fi भी काफी जगहों पर उपलब्ध हो चुका है, और इसकी संख्या बढ़ाने पर काम भी चालू है।

जहाँ तक मेरा अनुमान है, यदि #मोदी_सरकार और 10साल रह जाए तो हमारे पूरे भारत में #जनसामान्य लोगों को न तो फोन करने के लिए रिचार्ज की आवश्यकता होगी और न ही इन्टरनेट के लिए।

सावधान !
यह निःशुल्क इन्टरनेट व्यक्तिगत उपयोग के लिए है, #कार्यालय अथवा #ऑफिस में(व्यापारिक अथवा उद्द्योग के लिए) आप इसे कनेक्ट करेंगे तो आपको सजा भी हो सकती है।

जय भारत !
जय मोदी !

रविवार, 5 फ़रवरी 2017

अरविन्द केजरीवाल और मोदीजी

नमस्कार दोस्तों ! मैं अरविन्द केजरीवाल बोल रहा हूँ!

दिल्ली वालों मुझे वोट दीजिए, मै आपको फ्री Wi-Fi दूँगा, पानी एक ट्रैंकर के जगह पर दो कर दूँगा, वैगरह वैगरह !

जीतकर के कितने साल हो गए, और अब दिल्लीवाले ही बता पाएँगे कि उन्हें क्या क्या मिला।
#लोमड़ीवाल

***

भारत माता की.....!
जय !

भारत माता की.....!
जय !

भाइयों और बहनों ! आप हमारे साथ आइए, मैं मक्कारों को गिन गिन कर ठोकूंगा, हमारे देश में सुशासन का राज होगा, देश में विकाश होगा। पाँच साल के बाद मै एक एक पाई का हिसाब दूँगा।

#मोदी जी इसी नारे पर प्रधानमंत्री बन गए।

उन्होंने ऐसे ऐसे निर्णय किये कि उसमें सामान्य जनमानस का सबसे अधिक लाभ हुआ। और जो आँख में धूल झोंक कर अनकूत धन इकट्ठा करने में लगे थे उन्हें धक्का लगा।

1. प्रधानमंत्री जन धन योजना के अन्तर्गत शून्य पर सबके बैंक खाते खुलवाये, अन्यथा  ये 500₹ से कम में नहीं खुलता था।

2. #डिजिटल भारत की पहल की, इसके अंतर्गत सभी रेल स्टेशन पर Wi-Fi लगवाने के योजना बनाये गए। आज के समय में महाराष्ट्र प्रत्येक स्टेशन पर निःशुल्क Wi-Fi उपलब्ध है। अब यह सुविधा ट्रेनों में भी आने वाली है, इसीको देखते हुए रिलायंस जियो ने फ्री ऑफर किया है।

3. #नोटबंदी करके सभी असहायों के बाकी पैसे निकलवा दिए धनवानों के यहाँ से, इसमें मुझे भी लाभ हुआ है।

4. #महाराष्ट्र में #भाजपा की सरकार हैं, यहाँ की राजधानी #मुम्बई है, मैं यहीं रहता हूँ! यहाँ पर राज्य सरकार की डिजिटल पहल के अंतर्गत 500 निःशुल्क Wi-Fi केंद्र बनाए गए हैं और इसकी संख्या में वृद्धि पर काम चल रहा है। अब हमें भी अधिक इन्टरनेट की आवश्यकता नहीं रही।

5. अब #राजनितिक पार्टियां 2000₹ से अधिक #गुप्तदान नहीं ले सकती।

6. अब भारत में GST लागू होना तय हो गया, इससे तमाम प्रकार के #कर का जोड़-घटाना करने की जरूरत नहीं यह। किसी भी चीज का भाव पूरे भारत में एक ही होगा।

इसी प्रकार से मोदीजी ने देश को पचासों उपलब्धियां दी है।
अब वाकई में लगता है, #एक_भारत #श्रेष्ठ_भारत
#सबका_साथ #सबका_विकाश
#ऊर्ध्व_भारत #समृद्ध_भारत

भारत माता की जय
वन्दे मातरम्
भारतीय शुभचिंतक : A.P. Maurya